Air Force: वायु सेना 17 फरवरी को पोखरण में दिखाएगी अपनी प्रहार क्षमता

Air Force: भारतीय वायु सेना 17 फरवरी को पोखरण फायरिंग रेंज में एक्सरसाइज ‘वायु शक्ति 2024’ के दौरान अपनी युद्धक और प्रहार क्षमताओं की झलक पेश करेगी। एक्सरसाइज वायु शक्ति भारतीय वायु सेना की आक्रामक और रक्षात्मक क्षमताओं का रोमांचक प्रदर्शन होगा। इस दौरान भारतीय सेना के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन की झलक भी पेश की जाएगी।

इस साल इस एक्सरसाइज में स्वदेशी तेजस, प्रचंड और ध्रुव सहित 121 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे। इनके अलावा रफाल, मिराज 2000, सुखोई -30 एमकेआई, जगुआर, हॉक, सी -130 जे, चिनूक, अपाचे और एमआई -17 एयरक्राफ्ट भी एक्सरसाइज में शामिल होंगे।
रफाल फाइटर जेट का इस्तेमाल भारतीय वायुसेना की तरफ से इस साल पहली बार वायु शक्ति एक्सरसाइज में किया जा रहा है।

वायु शक्ति एक्सरसाइज भारतीय वायुसेना की लंबी दूरी और बेहतर क्षमता के साथ-साथ पारंपरिक हथियारों को सटीक, सही वक्त पर और कई एयरपोर्ट से ऑपरेट करते हुए घातक असर के साथ डिलीवर करने की क्षमता दिखाने का बेहतरीन मौका है। इस एक्सरसाइज के दौरान गरुड़ और भारतीय सेना के एलीमेंट शामिल कर भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्ट और हेलीकॉप्टर बेड़े के स्पेशल ऑपरेशनों की झलक पेश की जाएगी।

शोभित मिश्रा, ग्रुप कैप्टन, चीफ ऑपरेशन ऑफिसर, जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन: “वायु शक्ति 2024 भारतीय वायुसेना की एक प्रमुख एक्सरसाइज है जो पोखरन रेंज पर आयोजित की जाती है। इसमें भारतीय वायुसेना हथियारों की डिलीवरी के मामले में अपने कौशल का प्रदर्शन करती है। इसमें कई स्वदेशी एयरक्राफ्ट हिस्सा ले रहे हैं। इसमें तेजस हैं, कुछ दूसरे विमान जैसे सुखोई -30 एमकेआई, रफाल और जगुआर सभी इस एक्सरसाइज में हिस्सा ले रहे हैं।”

“रफाल, सुखोई-30 एमकेआई एयरक्राफ्ट की तरह मल्टी रोल एयरक्राफ्ट है। इसमें बहुत क्षमता है और इस विमान के शामिल होने से भारतीय वायुसेना को फायदा हुआ है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *