Shoaib Malik: भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से तलाक के रूमर्स के बीच क्रिकेट स्टार शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से की शादी कर ली है, इसके बाद शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपने निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, तस्वीरें शेयर करते हुए शोएब ने लिखा कि “अलहम्दुलिल्लाह..”और हमने तुम्हें जोड़ियों में बनाया है.”जिसमें शोएब अपनी तीसरी पत्नी सना जावेद के साथ ट्रेडिशनल शादी के जोड़े में दिखाई दे रहे हैं और सना जावेद भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
साल 2010 में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी को हुई थी, इसके साथ ही दोनों का का एक बेटा इज़हान भी है। बता दें कि शोएब मलिक की सना से यह तीसरी शादी है।
शोएब मलिक ने सबसे पहले आयशा सिद्दिकी से शादी की थी, इसके बाद आयशा को तलाक के बाद शोएब ने सानिया मिर्जा से शादी की। वहीं अब उन्होंने सानिया से तलाक के रूमर्स के बीच सना जावेद से तीसरी शादी कर ली है।