New Delhi: जुबिन नौटियाल के सुरों से गूंजेगा दिल्ली का यह स्टेडियम

New Delhi:  दिल्ली का तालकटोरा स्टेडियम आगामी 25 नवंबर को जुबिन नौटियाल के सुरों से गूंजेगा, गढ़वाल हितैषिणी सभा का शताब्दी वर्ष महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे.

अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रही ‘गढ़वाल हितैषिणी सभा’ ने आज पंचकुइया रोड स्थित सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। संगठन के शताब्दी वर्ष महोत्सव ‘विरासत’ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट ने बताया कि गढ़वाल हितैषिणी सभा का शताब्दी वर्ष महोत्सव ‘विरासत’ 25 नवंबर को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में भव्य तरीके से मनाया जाएगा।

इस दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा उत्तराखंड के गौरव मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल भी मंच पर फरफॉर्म करेंगे, कार्यक्रम में उत्तराखंड की पांच विभूतियों और पांच संस्थाओं को समामानित किया जाएगा। इसके साथ ही अच्छी लोकप्रियता हासिल करने वाली 5 प्रादेशिक फिल्मों को भी सम्मान से नवाजा जाएगा। सभा के अध्यक्ष ने बताया इस महोत्सव का मकसद संगठन के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूर्वजों को नमन करना और उत्तराखंड की विरासत को सहेजना है।

महोत्सव के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी शिरकत करेंगे। इनके साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले नरेंद्र सिंह नेगी, रेखा धस्माना उनियाल, कल्पना चौहान, रेशम शाह, गजेंद्र राणा और रोहित चौहान भी महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *