Kolkata: कोलकाता के एक विधि महाविद्यालय में हाल में हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में बीजेपी की गठित चार सदस्यीय तथ्यों की जांच करने वाली टीम कोलकाता पहुंची।
टीम के सदस्यों में पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी और सांसद विप्लव कुमार देब और मनन कुमार मिश्रा शामिल हैं।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद देब ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद राज्य में कॉलेजों और मेडिकल कॉलेजों में एक के बाद एक भयावह घटनाएं हो रही हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘महिलाएं पश्चिम बंगाल में सुरक्षित नहीं हैं, यहां तक कि एक कानून की छात्रा भी सुरक्षित नहीं है।’’
देब ने आरोप लगाया कि टीम को दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज जाने की अनुमति नहीं मिली। देब ने कहा कि टीम बाद में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
बीजेपी सांसद बिप्लब कुमार देब ने कहा कि “मुख्य सचिव से मिलने का वक्त मांगा लेकिन नहीं मिला, लॉ कॉलेज में जाने की इजाजत नहीं मिली। राज्य में अराजकता है। वे हाथरस, पहलगाम में टीम भेज सकते हैं, लेकिन जब बीजेपी की कोई टीम यहां आती है तो उसे इजाजत नहीं दी जाती है। मुख्य सचिव हमसे नहीं मिले, डीजीपी भी हमसे नहीं मिले, ये सही मानसिकता नहीं है।”