Business: मुकेश अंबानी फिर बने सबसे अमीर भारतीय, अडाणी दूसरे स्थान पर खिसके

Business: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 92 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ एक बार फिर फोर्ब्स की सूची में सबसे अमीर भारतीय बन गए हैं। वहीं अडाणी समूह के गौतम अडाणी फोर्ब्स की नई सूची में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं, वह पिछले साल अंबानी को पछाड़कर पहली बार भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे, लेकिन बीते साल में उनकी संपत्ति में भारी गिरावट आने से वह पिछड़ गए हैं।

जनवरी में अमेरिकी निवेश और शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट आने के बाद अडाणी समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट आई। इससे अडाणी और उनके परिवार की कुल संपत्ति 82 अरब डॉलर की भारी गिरावट के साथ 68 अरब डॉलर हो गई। इस बीच, फोर्ब्स की 2023 सूची के मुताबिक भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सामूहिक संपत्ति इस साल 799 अरब डॉलर पर स्थिर बनी रही। फोर्ब्स ने कहा, “जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को अलग कर शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने के फौरन बाद अंबानी ने अगस्त में अपने तीनों बच्चों को रिलायंस के निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में जगह देकर अपनी उत्तराधिकार योजना को मजबूती दी।”

Business: Business:

सॉफ्टवेयर कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के प्रमुख शिव नादर दो पायदान चढ़कर 29.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर लौट आए हैं। पिछले साल एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 42 फीसदी का उछाल आने से उनकी संपत्ति बढ़ी है। बिजली और इस्पात क्षेत्र में सक्रिय ओ. पी. जिंदल समूह की प्रमुख सावित्री जिंदल इस सूची में चौथे स्थान पर मौजूद हैं। उनकी संपत्ति 46 प्रतिशत बढ़कर 24 अरब डॉलर हो गई है।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स के राधाकिशन दमानी सबसे अमीर भारतीयों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। पिछले साल उनकी संपत्ति 27.6 अरब डॉलर से घटकर 23 अरब डॉलर हो गई। यह सूची परिवारों और व्यक्तियों, शेयर बाजारों, विश्लेषकों और नियामकीय एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर तैयार की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *