Bollywood: रणबीर कपूर की वायलेंट क्राइम ड्रामा “एनिमल” ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 481 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
निर्माताओं ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘कबीर सिंह’ फेम संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ शुक्रवार को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई। प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज़ ने एक्स पर “एनिमल” का कलेक्शन अपडेट साझा किया।
कैप्शन दिया गया कि “वह बॉक्स ऑफिस पर #Animal #AnimalHuntBegins है,” जिसमें लिखा था कि फिल्म ने 481 करोड़ रुपये की कमाई करके “बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों में दुनिया भर में कमाई के रिकॉर्ड” को तोड़ दिया है।
हालांकि ये सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है, आलोचकों और दर्शकों के एक वर्ग ने “एनिमल” की आलोचना की है, इसे महिलाओं के नजरिये से हिंसक बताया है।
एनिमल की स्टोरी पिता पुत्र के रिश्ते पर है जिसमें अनिल कपूर सफल बिजनेस मैन बलबीर कपूर का किरदार निभा रहे हैं और रणबीर सिंह उनके बेटे अर्जुन सिंह बने हैं। रणबीर अपने पिता पर आई मुसीबत का गैंगवार के रास्ते पर जाकर बदला लेते हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन हैं।
“एनिमल” का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़, मुराद खेतानी के सिने वन स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स ने किया है।