कभी नहीं देखा होगा जानवरों में ऐसा प्यार, दिल छू लेगा मछली और बत्तख का ये अनोखा वीडियो

नमिता बिष्ट

आपने एक अंग्रेजी कहावत तो जरूर सुनी होगी, ‘शेयरिंग इज़ केयरिंग’, यानी किसी के साथ चीजें बांटकर ही आप उनका ध्यान रख सकते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बत्तख के अंदर यही भावना नजर आ रही है।

जानवर भी समझते हैं एक दूसरे की भावनाएं
अक्सर इंसानों को लगता है कि जानवरों के अंदर वैसी भावनाएं नहीं होतीं, जैसी इंसानों के अंदर होती हैं. लेकिन ये हकीकत नहीं है। जानवरों में भी एक दूसरे के प्रति प्यार होता है और वो भी दूसरी प्रजाति के जीवों का ध्यान रखते हैं।
दरअसल ट्विटर अकाउंट @Gabriele_Corno पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इस वीडियो में एक बत्तख पानी के ऊपर बने चारे से भरे डिब्बे में खड़ी है। नीचे पानी में कई मछलियां हैं। खुद खाने की जगह वो दानों को उस मछली को डालते दिख रही है। वो अपने मुंह से दाना उठा रही है और मछलियों के लिए पानी में डाल दे रही है। मछलियां भी मुंह खोले उसके दाने डालने का इंतजार कर रही है।

One thought on “कभी नहीं देखा होगा जानवरों में ऐसा प्यार, दिल छू लेगा मछली और बत्तख का ये अनोखा वीडियो

  1. Useful information. Clear examples. But a bit too few details. And I would also like to compare the product to other similar ones as it’s done on COMPACOM. It’s always more convenient to make a choice of any service when you review various offers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *