हफ्ते भर का खाना 8 मिनट में खा गई लड़की, देखे वीडियो

अक्सर आप खाने को लेकर कई चैलेंजेस देखते होंगे। इस चैलेंजेस में लोग बड़े अमाउंट का खाना पल भर में खाने की कोशिश करते हैं। जिसको लेकर वो सोशल मीडिया में छाए रहते हैं। ऐसी ही एक यूके की लियह शुटकेवेर है जिसने इस शौक में अब तक कई वर्ल्ड रिकार्ड्स बना लिए हैं। हाल ही में लियह ने एक हफ्ते का खाना एक बार में खाकर लोगों को हैरान कर दिया। जिसको लेकर वो एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल यूके की सबसे पेटू इंसानों में से एक लियह ने देश के सबसे बड़े ब्रेकफास्ट चैलेंज को करते हुए रिकॉर्ड तोड़ दिया। लियह ने 8 हजार कैलोरी वाले इस चैलेंज को सिर्फ 8 मिनट में खत्म कर दिया। मूल रूप से बिर्मिंघम में पैदा हुई लियह ने अभी तक खाने के मामले में 27 गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स बनाए है। इस बार का ह्यूज ब्रेकफास्ट चैलेंज उसने पिछले महीने ही पूरा किया। लियह ने अपने इस नए चैलेंज में लियह ने पांच अंडे खाए। साथ में पांच सॉसेज, पांच बेकन, पांच टमाटर, पांच हैश ब्राउन और पांच ब्लैक पुडिंग के कप. इसके अलावा चैलेंज में पांच टोस्ट, पांच बीन्स की कटोरी और पांच मशरूम की कटोरी शामिल थी। इस पूरे प्लेट में आठ कैलोरी थी। लियह के उम्र और वजन की लड़की के लिए आठ हजार कैलोरी उसके हफ्ते भर एनर्जी के लिए काफी है। लेकिन लियह ने ये सारा खाना एक बार में ही सिर्फ आठ मिनट में खाकर खत्म कर दिया। बता दें कि लियह से पहले इस रिकॉर्ड को बनाने वाले ने 12 मिनट 50 सेकंड का समय लिया था। इस रिकॉर्ड को दो हफ्ते पहले ही बनाया गया था। लियह ने कहा कि इससे पहले वाला रिकॉर्ड इतना जबरदस्त था कि उसे तोड़ने की कोशिश के दौरान वो काफी नर्वस थी। उसने कहा कि ये चैलेंज काफी महंगा था। खाकर इतने सारे बीन्स खाना उसके लिए टफ था। इस प्लेट वाले कैफ़े के मालिक अली क्लिफ्टन ने कहा कि वो खुद लियह की स्पीड देख अचरज में पड़ गया था। उसने काफी शांति से ये चैलेंज सिर्फ 8 मिनट में खत्म कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *