Udaipur: राजस्थान के उदयपुर में व्यापारियों ने शहर के तीज का चौक इलाके में एक सब्जी विक्रेता पर हमला होने के बाद ‘बाजार बंद’ का ऐलान किया है। व्यापारी सुरक्षा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, सब्जी बेचने वाले पर एक ग्राहक और उसके साथियों ने कथित तौर पर हमला किया।
इस दौरान कथित तौर पर तलवारें और दूसरे हथियार निकाले गए। आरोप है कि विक्रेता की गाड़ी को जला दिया गया। झड़प के दौरान कुछ लोग घायल भी हुए।
उदयपुर के एसपी योगेश गोयल ने बताया कि घायल की हालत स्थिर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है, पुलिस कर्मी इलाके में गश्त कर रहे हैं, एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और दूसरों की तलाश जारी है।
पीड़ित दीपक राठौर ने बताया कि “मांग तो यही है कि इनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए, आगे जाकर हमारी पीढ़ी हमको दोष देगी कि तुमने क्यों नहीं करा कुछ।”
इसके साथ ही एसपी योगेश गोयल ने कहा कि “सब्जी मंडी पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जो दूसरा पक्ष है संभवत उनके कुछ ठेलों के एक या दो ठेलों के किसी ने आग लगा दी और इस पर तुरंत मैं स्वंय भी मौके पर पहुंचा और हमारे अन्य पुलिसबल मौके पर पहुंचा और फायरब्रिगेड और आस पास के साधनों से उस आग को तुरंत बुझाया गया और भीड़ को समझा कर मौके से तितर- बितर किया गया।
मौके पर चूंकि संवेदनशील इलाका है पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। सभी लोग गश्त और पैट्रोलिंग पर हैं और जो आरोपी है उनमें से एक आरोपी को डिटेन कर लिया है। शेष आरोपियों को नामजद कर के और उनको डिटेन करने का प्रयास किया जा रहा है।”