Rajasthan News: राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची अंजू, 3 साल से फेसबुक पर पाकिस्तान के व्यक्ति के संपर्क में थी अंजू

Rajasthan News: यह पहला ऐसा मामला नहीं जिसमें प्यार के लिए सरहदें पार की जा रही हैं. इससे पहले पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की कहानी आज हर किसी की जुबान पर है. इसके अलावा विदेश महिलाएं अपने बच्चों के साथ भारत अपने प्रेमी से मिलने आ पहुंची हैं. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला राजस्थान से सामने आया है. जिसमें राजस्थान के भिवाड़ी में रहने वाली प्रेमी अंजू अपने प्रेमी की खातिर पति अरविंद और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान पहुंच गई हैं.

अरविंद के मुताबिक, मुझे नहीं पता वो कब और क्यों पाकिस्तान पहुंच गई है. मुझसे तो उसने कुछ और ही कहा था. ऐसा उसने पहली बार किया है. पहली बार उसने मुझसे झूठ बोला है. आगे अरविंद ने बताया कि अंजू चार दिन पहले घूमने जाने का बोलकर घर से निकली थी. अंजू लगातार WhatsApp कॉल के जरिए मेरे साथ कनेक्ट थी. रविवार को भी अंजू व्हट्सएप कॉल पर मुझसे बात की थी. तब उसने मुझसे बोला था कि वह पाकिस्तान के लाहौर में है और 2 दिन में वापस आ जाएगी.

पति अरविंद के मुताबिक वह वह अपनी पत्नी के इस व्यवहार से काफी नाराज है. उन्होंने बताया कि मुझे नहीं पता कि वो लाहौर क्यों चली गई और उसने वीजा और अन्य़ सामान कैसे प्राप्त किया. मैं आमतौर पर अपनी पत्नी का फोन चैक नहीं करता था. अरविंद ने आगे बताया कि यह मामला सीमा हैदर जैसा नहीं है, मेरी पत्नी के पास सभी दस्तावेज है और मैंने इस मामले की अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. मैं उसके माता-पिता को बुलाऊंगा और हम साथ बैठकर आगे उठाए जाने वाले कदम पर करेंगे. लेकिन आगे मेरे बच्चे तय करेंगे कि अब जब अंजू वापस लौटती है तो उसके साथ रहेंगे या नहीं..

Rajasthan News:  Rajasthan News:

3 साल से फेसबुक पर पाकिस्तान के व्यक्ति के संपर्क में थी अंजू
अऱविंद सरकार से अपील कर रहे हैं कि अगर उसके पास सभी कानूनी दस्तावेज हैं, तो उसे वापस आने की अनुमति दी जानी चाहिए. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की गई है. प्रारंभिक जांच में ये पता चला है कि अंजू 2-3 साल से फेसबुक और व्हाट्सएप पर पाकिस्तान के किसी व्यक्ति से बातें करती थी. उसने अपने परिवार के सदस्यों को बताया कि वह दोस्त से मिलने जा रही है, लेकिन 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंच गई.

पासपोर्ट के लिए 2020 में किया था अप्लाई

Rajasthan News: वहीं आगे यह भी पता चला है कि अंजू ने साल 2020 में पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था, लेकिन पुलिस के पास इसकी कोई और जानकारी नहीं है. प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है, लेकिन जब तक ठोस सबूत नहीं मिल जाता तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता. क्योंकि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है इसलिए पुलिस औपचारिक जांच नहीं कर सकती.

वहीं, अगर पासपोर्ट या अन्य डॉक्यूमेंट फर्जी पाए जाते हैं तो पासपोर्ट एक्ट और अन्य अधिनियम के तहत अंजू पर कार्रवाई भी की जा सकती है. एसएसपी सुजीत शंकर का कहना है कि जरूरत पड़ने पर सभी पहलुओं की जांच की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *