Rajasthan: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुबह एक खेत में ड्रोन मिलने से पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान सतर्क हो गए हैं।
ये ड्रोन अनूपगढ़ क्षेत्र में मिला, जिसकी सूचना सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर स्थानीय ग्रामीणों ने अधिकारियों को दी। ड्रोन को फोरेंसिक और तकनीकी विश्लेषण के लिए भेजा जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि ये कहां से आया और इसका मकसद क्या था।
सुरक्षा प्रतिष्ठान से जुड़े सूत्रों के अनुसार, श्रीगंगानगर की रणनीतिक स्थिति को देखते हुए इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है।
एएसपी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि “अलग-अलग एजेंसियां यहां पर आई हुई हैं। एयरफोर्स, आर्मी, बीएसएफ और नेवी। कुछ टीम आने वाली हैं इसमें विस्फोटक है या नहीं है इसके बाद ही ये तय होगा कि एजेंसी का है। इंडिया का है या फोरन का है। इंडिया का है तो किस एजेंसी का है। इसको विधिवत जो है देखा जाएगा उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार।”