Rajasthan: डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने झुंझुनू में शहीद जवान सुरेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि दी

Rajasthan: राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने उधमपुर एयरबेस पर पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए सैनिक सुरेंद्र कुमार को झुंझुनू के मेहरादासी स्थित उनके गांव में श्रद्धांजलि दी। उप-मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिक के परिजनों से मुलाकात की और उनकी पत्नी व बच्चों को सांत्वना दी। कुमारी के साथ नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, झुंझुनू विधायक राजेन्द्र भाम्बू, बीजेपी प्रदेश महामंत्री पूर्व सांसद संतोष अहलावत, बीजेपी जिला अध्यक्ष बनवारीलाल सैनी व इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया भी मौजूद थे।

परिवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कुमारी ने कहा, “दुनिया ने देखा है कि पहलगाम में हमारे नागरिकों पर हमला करने वाले पाकिस्तान को हमारे देश ने किस तरह मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान को समझ नहीं आया कि स्थिति से कैसे निपटा जाए, इसलिए उसने संधि करने में अमेरिका से मदद की गुहार लगाई। अब स्थिति नियंत्रण में है। संघर्ष विराम हो चुका है और हमें उम्मीद है कि ये स्थिति बनी रहेगी।”

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, “प्रधानमंत्री जी ने हमारी सरकार ने पूरे विश्व ने देखा है। उसके बाद मुझे लगता है कि उनको समझ ही नहीं आया पाकिस्तान को फिर उन्होंने अमेरिका को कहा कि अब आप किसी ना किसी तरह हमारे समझौता करें इसके बाद जो हुआ बिल्कुल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। सीजफायर हो चुका है और इसी तरह से अच्छा माहौल रहेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *