Ranchi: केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन सत्ता के भूखे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “उन्होंने चंपई सोरेन को थोड़े समय के लिए सीएम बनाकर उनका इस्तेमाल किया है, अगर वह सीएम बने रहते तो क्या नुकसान था? इससे साफ हो गया है, एक ही परिवार चाहिए। दूसरा कोई चल नहीं सकता।”
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “सताया तो उन्होंने है चंपई सोरेन जी को, केवल कुछ दिन का मुख्यमंत्री बनाया। अरे बने रहते बिगड़ता क्या? चुनाव का इंतजार कर लेते। इससे साफ हो गया है, एक ही परिवार चाहिए।दूसरा कोई चल नहीं सकता। ये परिवारवाद का निकृष्ट उदाहरण है और सत्ता की भूख, आए तो दो दिन भी बिना कुर्सी के नहीं रहेंगे, उसी को दर्शाता है।”