Jharkhand: झारखंड के बोकारो में तुपकाडीह स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई।
दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुमित नरूला ने बताया कि “स्टील ले जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे करीब नौ बजे बोकारो जिले के तुपकाडीह स्टेशन के निकट पटरी से उतर गए। हमने 14 एक्सप्रेस ट्रेनों समेत 15 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है।”
उन्होंने बताया कि मालगाड़ी बोकारो स्टिल संयंत्र से इस्पात लेकर जा रही थी और तुपकाडीह एवं बोकारो स्टेशनों के बीच मुख्य लाइन पर उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गये।
उनके अनुसार ये घटना तुपकाडीह स्टेशन के उत्तरी केबिन यार्ड के पास हुई और इससे बोकारो-गोमो खंड पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। नरूला ने कहा कि “प्रभावित लाइनों में से एक को ठीक कर लिया गया है, जबकि सुचारू आवाजाही के लिए दूसरी लाइन का काम चल रहा है।”