Udaipur : दुकान में गला काटकर हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, उदयपुर में कई जगह लगाया गया कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा बंद

राजस्थान के उदयपुर में एक युवक की हत्या से सनसनी मच है। युवक की हत्या का वीडियो बनाया गया। युवक पर नुपुर शर्मा के सपोर्ट करने का आरोप है। हत्या के बाद उदयपुर में तनाव है। उदयपुर में इंटरनेट सेवा बंद की गई। लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया है। सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस नाम के ये दोनों व्यक्ति गिरफ्तार कर लिए गए हैं। दोनों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है। इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। मैं पुन: सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं। 

उदयपुर जिले के धनमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा और सविना थाना क्षेत्रों में धारा 144 और कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *