Gujarat: गुजरात के सूरत में रेल की पटरी से छेड़छाड़ करने और संभावित हादसे को टालने का श्रेय लेने के लिए रेलवे के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया, एसपी हितेश जॉयसर ने बताया कि तीनों की पहचान सुभाष पोद्दार, मनीष मिस्त्री और शुभम जयसवाल के रूप में हुई है, जो रेलवे के रख-रखाव विभाग में ट्रैकमैन हैं।
इन तीनों ने कोसांबा और किम स्टेशन के बीच इंस्पेक्शन के दौरान रेलवे प्रशासन को सतर्क किया था कि ‘शरारती तत्व’ एक तरफ की पटरी से इलास्टिक क्लिप और दो फिश प्लेट हटाकर, दूसरी तरफ की पटरी पर रख रहे हैं।
एसपी ने कहा कि किम पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत आपराधिक साजिश का मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गई। रात में गश्त के दौरान तीनों कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों को सचेत करने के लिए टूटी हुई पटरी का वीडियो भेजा था।
एसपी हितेश जॉयसर ने बताया कि “ट्रैक के आस-पास के पांच किलोमीटर जितने रूट पर 150 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों ने पूरा सर्च किया था, ड्रोन का भी यूज किया था। टेक्निकल, नॉन टेक्निकल, सारी चीजें यूज की थीं। जांच के दौरान पुलिस को जो घटना बनी उसका वीडियो सुभाष जो आरोपी है, जो नौ साल से वहां रेलवे में काम करते हैं, उनकी मोबाइल से डिलीट हो गया है, ऐसी उन्होंने बताया और रिसाइकिल बिन से जब पुलिस ने वो वीडियो रिकॉर्ड किया तो चार बजकर 57 मिनट और 56 सेकेंड का वो वीडियो मिला।”