Jaipur: जयपुर में अप्रैल की शुरुआत से ही पारा 40 डिग्री के पार चला गया है, इस वजह से नाहरगढ़ जैविक उद्यान में जानवरों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। शेर, बाघ और भालू जैसे बड़े जानवरों के लिए कूलर लगाए गए हैं, जबकि उनके बाड़ों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
डीहाइड्रेश नहीं हो, इसके लिए जानवरों को मौसमी फल और ग्लूकोज मिला पानी पिलाया जा रहा है, खास इंतजामों का मकसद जानवरों को गर्मी से जुड़ी बीमारियों से बचाना है। डीएफओ जगदीश चंद गुप्ता का कहना है कि “हर एनक्लोजर में कूलर लगाए गए है ताकि उनके लिए ठंडा वातावरण बना रहे। बाहर से जो विजिटर्स है, जो डिस्प्ले एरिया है उसके अंदर रैन गन्स लगा रखे है उससे ताकि पानी लगातार चलता रहता है और वो माइक्रोक्लाइमेट बना रहता है, जिससे ठंडा वातावरण जानवरों को मिलता है। इसके साथ-साथ औऱ भी हम लोगों के व्दारा ड्रिप सिस्टम भी लगाया गया है, पंखों की भी व्यवस्था की गई है। किसी भी वन्य जीव को गर्मी का अहसास ना हो इस प्रकार की व्यवस्था हमारे व्दारा की गई है।”
उन्होंने कहा कि “जो शाकाहारी वन्य जीव है उनके लिए गर्मी के दिनों में ककड़ी, खीरा, तरबूज दिया जाता है ताकि वो मौसमी फल हैं, उनसे उनकी गर्मी शांत हो सके और जो विशेषकर भालू है, भालू को हम लोग गर्मी के दिनों में आइसक्रीम देते हैं, जिससे जो फ्रुट आइसक्रीम होती है, दूध में सेब, केला वगैरह मिलाकर दिया जाता है औऱ उसके साथ-साथ सत्तु का सेवन कराया जाता है। ताकि भालू एक गर्म प्रकृति का जानवर होता है। गर्मी ज्यादा होती है उसको गर्मी में शांत रखने के लिए।”