Shimla: राज्य के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का अनुमान, पारा गिरने से बढ़ेगी ठंड

Shimla: भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान जताया है, आमतौर पर हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी नवंबर के आखिर में शुरू होती है और जनवरी और फरवरी में अपने चरम पर पहुंच जाती है।

मौसम विभाग के मुताबिक दिन चढ़ने के साथ राज्य के कई जिलों में तापमान में गिरावट आने का अनुमान है, हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम खुश्क रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि “हिमाचल प्रदेश के कुछ जिले हैं जैसे लाहौल स्पीति, चंबा और कांगड़ा के ऊंचाई वाले स्थान है वहां पर हमें कल रात यानि की 29 नवंबर की रात से हल्के स्तर की बर्फबारी देखने को मिलेगी। जो की लगभग तीन से चार दिनों तक वहां पर, यानी तीन दिसंबर तक बनी रहेगी। बाकी सारे जिले हिमाचल प्रदेश में मुख्य रूप से अगले छह से सात दिनों तक ड्राई रहने वाले हैं।”

इसके साथ ही कहा कि शिमला अगर हम ड्राई स्पेल की बात करें कि नवंबर के महीने में पूरे हिमाचल प्रदेश में अभी तक हमें जीरो पॉइंट टू मिलीमीटर रेन मिली हुई है, जबकि हमारा जो ये नॉर्मल रेन होता है वो 97 मिलीमीटर रेन होती है जो लगभग 99 प्रतिशत डिफिशिएंट है।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *