Gujarat: कच्छ में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिज रिन्यूएबल एनर्जी पार्क

Gujarat:  गुजरात के कच्छ में दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बनाया जा रहा है। इसकी क्षमता 30 गीगावाट ऊर्जा उत्पादन की होगी। 726 वर्ग किलोमीटर में फैले खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में सौर और पवन ऊर्जा दोनों से बिजली पैदा की जाएगी।

अधिकारियों के मुताबिक परियोजना का पहला चरण दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा। शुरू में करीब 14 गीगावॉट बिजली का उत्पादन होगा, प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य 2026 तक है।

यह पार्क सौर पैनल और पवनचक्कियां मिलाकर बनाया जा रहा है। इसका मकसद गुजरात को शून्य उत्सर्जन वाला भारत का पहला राज्य बनाना है, इस परियोजना से पैदा बिजली करीब दो करोड़ घरों में पहुंचेगी। साथ ही लोगों को रोजगार के मौके भी मिलेंगे।

जीपीसीएल जीएम राजेंद्र एम. मिस्त्री ने बताया कि “खावड़ा पार्क है, यह पूरा रेगिस्तान में बना है। मतलब, ये जो पूरी जो जमीन है, पूरी डेजर्टेड है, जिसको हम खेती में भी यूज नहीं कर सकते हैं। किसी इंडस्ट्री के लिए भी यूज नहीं कर सकते हैं। और ये दुनिया का ऐसा सबसे बड़ा प्लांट है, जहां पे एक ही लोकेशन पे विंड और सोलर एक ही साथ में 30,000 मेगावॉट का प्रोडक्शन होगा, एक ही साथ में। जो विश्व में कहीं नहीं है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *