Gujarat: गुजरात के जामनगर जिले में कलम बनाने वाली एक कंपनी ने अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट के लिए सोना चढ़ा हुआ खास फाउंटेन पेन तैयार किया है। पेन के साथ स्टैंड भी है, जिसमें भगवान राम की मूर्ति और उनसे जुड़ी नक्काशी बनी है।
पेन कंपनी के मालिक ने बताया कि इसे तैयार करने के लिए छह से सात महीने तक कड़ी मेहनत की गई, पेन की कीमत एक लाख नब्बे हजार रुपये है। इसे राम मंदिर ट्रस्ट को भेंट किया जाएगा।
मैग्ना कार्ट पेन के मालिक का कहना है कि “यह जो हमने पेन बनाई है, वो इस तरह से बनाई है कि ये जो पेन है, पेन के ऊपर एनग्रेविंग किया हुआ है, जिसमें हनुमान जी हैं, और श्री राम जी और लक्ष्मण जी का एनग्रेविंग काम किया हुआ है। साथ में हम लोग, एक ऐसा डेस्क सेट बनाया हुआ है, हमारा है वो, कि इसके साथ श्री राम जी की मूर्ति भी है, यह वो ही मूर्ति है जो अयोध्या में बनी हुई है। उसी मूर्ति का ये रेप्लिका बनाया हुआ है।”
इसके सकथ ही कहा कि “इसको बनाने में टाइम लगा, डेवलप करने में हमें टाइम लगा, छह से सात महीने और इसमें मेहनत हमारी फैमिली के आठ जन की मेहनत है। सब लोग अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में काम करते हैं, कोई डिजाइन कर रहा है। किसी का काम डिजाइनिंग है। कोई प्लेटिंग कर रहा है। इसके ऊपर जो भी प्लेटिंग किया हुआ है वो 24 कैरेट्स प्योर गोल्ड का प्लेटिंग किया हुआ है। और सारा का सारा प्लेटिंग हाथ से किया हुआ है, कोई मशीन यूज नहीं होता है। मशीन से ये प्लेटिंग का काम हो ही नहीं सकता है।”