Gujarat: गुजरात स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ने नकली ऑस्ट्रेलियाई नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और अहमदाबाद में भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को अंतरराष्ट्रीय रैकेट के बारे में जानकारी तब मिली जब उन्हें ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के नोट बेचने की कोशिश के बारे में आगाह किया गया। आस्ट्रेलियाई रौनक राठौड़ को जब पुलिस ने हिरासत में लिया तो उसने अहमदाबाद के एक गोदाम से नकली नोट के कारोबार का खुलासा किया।
आरोपितों ने 50 डॉलर के 151 नकली नोट बाजार में उतारने की तैयारी कर रहे थे, इसके अलावा पुलिस ने नकली नोेट की 18 शीट जब्त की और गोदाम में नकली नोट छपाई में प्रयोग होने वाले अत्याधुनिक मशीनें और सॉफ्टवेयर पाए गए। गिरफ्तार किए गए लोगों में खुश पटेल, मौलिक पटेल और ध्रुव देसाई शामिल हैं।
सभी आरोपित पुलिस हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि “हमको रौनक राठौड़ के पास से 131 नोट मिली, 50 डॉलर की। ऑस्ट्रेलियन डॉलर की। तो आगे इन्वेटिगेशन में हम लोगों ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें खुश पटेल है, मौलिक पटेल है और ध्रुव देसाई है। ये तीनों ने मिलके वटुआ में एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में एक प्रिटिंग मशीन और थोड़ा मैटेरियल लेकर ये ऑस्ट्रेलियन डॉलर वहीं बनाए थे और वो जब्त किया गया और वहां से और भी नोटें मिली हैं, जिन्हें हमने जब्त किया है।”