Rajasthan: विधानसभा चुनाव में वोटिंग की अहमियत बताने के लिए नई पहल

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम वक्त रह गया है, ऐसे में भीलवाड़ा में चुनाव अधिकारी मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए अनोखे तरीके अपना रहे हैं। लोकप्रिय हिंदी फिल्मों के डायलॉग वाले पोस्टरों का इस्तेमाल कर चुनाव आयोग वोटिंग के लिए जागरूकता मुहिम चला रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने बताया कि “बॉलीवुड और अन्य कॉमिक्स इत्यादि के माध्यम से एक कंवर्सेशन के रूप में स्ट्रीट पोस्टर्स लगाए जा रहे हैं, ताकि युवा मतदाता, जो प्रॉस्पेक्टिव वोटर्स हैं, उन सभी वोटर्स का ध्यानाकर्षण किया जा सके। मुझे उम्मीद है कि इन प्रयासों से भीलवाड़ा हेडक्वार्टर में खास करके जो भीलवाड़ा विधानसभा है, उसमें मतदान का प्रतिशत जो कम रहता है, उसको हम कुछ इम्प्रूव करने में सक्सेसफुल होंगे।”))

एक और पहल के तहत आयोग इस साल भीलवाड़ा में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को वोट डालने के लिए बढ़ावा दे रहा है। बता दें कि राजस्थान में 200 सदस्यों वाली विधानसभा के चुनाव के लिए 25 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग होगी।

Rajasthan:  Rajasthan: 

ट्रांसजेंडर का कहना है कि “हमारी आईडी, एक्चुअली वोटर आईडी सबके पास था, तो इसलिए हम सबने फॉर्म भरा है, अप्लाई किए हैं वोटर आईडी के लिए और ये जानकर बहुत खुशी हुई कि ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी वोट दे सकते हैं। वोट दान कर सकते हैं। उनका कहना है कि “सारे, जितने भी जनता है, सब वोट देवे, हाथ जोड़के हमारी विनती है किन्नरों की, सब आदेश को बहुत आगे बढ़ाना चाहिए। देश आगे, हिंदुस्तान अपना ये आगे बढ़े”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *