Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर में स्वास्थ्य केंद्र, एंबुलेंस की नई व्यवस्था

Varanasi: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में एक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है। चिकित्सा केंद्र मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार के गेट नंबर चार के बगल में है।

यह खास कर उस समय मददगार हो सकता है, जब मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है। किसी भी आपात हालत से निपटने के लिए एक एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। ये एंबुलेंस मंदिर परिसर में ही खड़ी रहेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि “मुख्यत: उद्देश्य इसका ये है कि जो श्रद्धालु यहां आते हैं, उनको अगर किसी प्रकार की स्वास्थ्य को लेकर अगर दिक्कत हो तो त्वरित उनका उपचार किया जा सके। उनको त्वरित दवाईयां वितरित की जा सकें। साथ ही साथ अगर इस धाम में कोई आता है और अगर उनको किसी प्रकार का महसूस होता है कि उनको दवा की आवश्यकता है तो वो सब पूरा किया जा सके।

Varanasi:  Varanasi:

उन्होंने कहा कि इसके लिए हम लोगों ने एक संकल्प किया था कि यहां पर धाम में ही प्राथमिक उपचार उललब्ध हो और उसको लेके हम लोगों ने ऐसी जगह पर आरोग्य केंद्र खोला है, जहां पर एंबुलेंस भी पहुंच सकती है। जहां बाहर के लोग भी एक्सेस कर सकते हैं। धाम के अंदर वो लोग भी एक्सेस कर सकते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *