Rajasthan: राजस्थान के टोंक जिले में तीर्थयात्रियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर में एक की मौत हो गई और एक ही परिवार के करीब 18 लोग घायल हो गए। हादसा टोंक के सोप पुलिस थाना इलाके का है, जब धार्मिक कार्यक्रम से लौट रही बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़त हो गई।
दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां 15 लोगों को टोंक सआदत अस्पताल रैफर कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जयपुर रैफर किया गया है। बहरहाल ट्रक ड्राइवर फरार है और पुलिस जांच में जुटी है।
सोप थाने के एएसआई सुखलाल ने कहा कि “क्रूजर गाड़ी में यहां से सवारियां बैठ करके और कोटा साइड जा रही थी। सामने से…गाड़ी वाला आया, उसने टक्कर मार दी, जिसमें 18 आदमी घायल हुए थे, जहां 15 लोगों को टोंक सआदत अस्पताल रैफर किया गया है, एक बच्चे की मौत हो गई, बाकी का उपचार जारी है।