Rajasthan: राजस्थान के उदयपुर में फूड प्वाइजनिंग से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, घटना उदयपुर से कोटड़ा की है, पुलिस ने बताया कि करीब 20 से ज्यादा लोग सोमवार को पार्टी में शामिल होने गए और खाना खाने के बाद रात करीब नौ बजे घर लौट आए।
अधिकारी ने कहा कि रात में कुछ लोगों को उल्टी हुई, जिसके बाद सुबह दो लोग गंभीर हालत में पाए गए, उन्होंने कहा कि दो लोगों मसरू और बाबू को सुबह करीब साढ़े पांच बजे सीएचसी में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 20 मरीज कोटड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है।
थाना अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यहां से दो-तीन गाड़ियों में करीब 80-100 लोग एक पार्टी में गए थे, वहां कल दोहपर में दो से शाम को आठ बजे तक भोजन किया, जैसे ही घर पर आएं एक दो जनों को उल्टी जैसी स्थिति हुई थी। मगर किसी ने ध्यान दिया नहीं, लेकिन जो ज्यादा सिरियस है जिनकी डेथ हो चुकी है, जिनके नाम है मसरू और बाबू जो इनको को सुबह करीब साढ़े पांच बजे सीएचसी में लाएं ईलाज के दौरान इनकी मौत हो गई थी और अन्य जो 22 लोग और आए थे, जिनकी स्थिति खराब हुई थी, 22 लोगों में दो ज्यादा सिरियस से उनको रेफर किया, हाई सेंटर में 20 का यहां ईलाज चल रहा है जो शांतिपूर्ण चल रहा है, अभी इनकी स्थिति सामान्य है।