Mount Abu: राजस्थान में सिरोही जिले के मशहूर पर्यटन स्थल माउंट आबू में सुबह पारा गिरकर चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अरावली पर्वतमाला के बीच बसे माउंटआबू का कुदरती नजारा सैलानियों को खूब भाता है। इस ठंडे मौसम का लुत्फ उठाने के लिए यहां पडोसी राज्य गुजरात से खूब सैलानी आ रहे हैं
पर्यटकों का कहना है कि हम जब सुबह-सुबह छह बजे आए थे तो स्वेटर में भी हमें ज्यादा ठंड लग रही थी। इतनी ठंडी है कि बात ही मत पूछिए गुजरात में तो ऐसा माहौल ही नहीं है अभी चालू हुआ है। बहुत ही ज्यादा ठंड लग रही है और एटमॉस्फेयर काफी ऐसा है कि बहुत एंजॉय कर रहे हैं हम सब।
“इधर इतना ठंडा है कि मुझे दो-दो स्वेटर पहनने पड़े हैं। हमारे गुजरात में तो बहुत गर्मी है, स्वेटर निकालने का तो टाइम ही नहीं मिलता है। एसी और फेन चल रहे हैं हमारे घर तो अभी गुजरात में। यहां तो बहुत ठंडा एटमोस्फेयर है।
सोमवार सुहावने मौसम के बीच पारा 11 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन मंगलवार को ये गिरकर चार डिग्री पर पहुंच गया।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट का अनुमान लगाया है। इससे यहां पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है क्योंकि उन्हें बड़े पैमाने पर सैलानियों के आने की उम्मीद है।