Monsoon: हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के कारण लैंडस्लाइड की कई घटनाओं के चलते प्रशासन को राजमार्ग समेत 70 से ज्यादा सड़कों को बंद करना पड़ा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 और 12 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, आईएमडी के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि 10 जुलाई के बाद प्रदेश में मानसून एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ेगा, जिसके कारण मैदानी इलाकों और ऊंचाई वाले इलाकों सहित राज्य के बड़े हिस्से में बारिश होगी।
हल्की बारिश के कारण राज्य में कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ और सड़कें बाधित हो गईं। राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हुई, जिसमें मालरोअन में सबसे ज्यादा 70 मिमी बारिश दर्ज की गई। आईएमडी वैज्ञानिक संदीप शर्मा न कहा कि “10 तारीख से प्रदेश में जो मानसून एक्टीविटी है एक बार पिकअप करेगी और इसके चलते 10, 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों जिसमें हमारे प्लेन के क्षेत्र हो गए और मध्यवर्ती क्षेत्र हो गए, वहां पे भी बारिश होने की संभावना है 10,11,12 जुलाई को और संभावना ये है कि 11 और 12 जुलाई को जो हमारा डिस्ट्रिक्ट है सोलन, सिरमौर, शिमला और कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर तो इन्हीं क्षेत्रों में एक दो स्थानों में भारी बारिश हो सकती है और इसके चलते 11 और 12 जुलाई को इन्हीं क्षेत्रों डिस्ट्रिक्ट में येलो अलर्ट जारी किया है हैवी रेन फॉल का।”