Gujarat: गुजरात के वडोदरा में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए, सड़कों पर पानी भर गया, इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
वडोदरा जिले के पद्रा इलाके में सोमवार सुबह छह बजे से 12 घंटों तक 270 मि.मी. बारिश हुई।
वडोदरा के अलावा सोमवार को गुजरात के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। लगातार हुई बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया।
गुजरात में बाढ़-बारिश से तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सात लोग लापता है। वहीं सैंकड़ों लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है।