Gujarat: अयोध्या में अगले महीने होने जा रही भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राजकोट के बोलबाला ट्रस्ट ने भगवान राम के नाम को पांच करोड़ बार लिखने का अहम काम किया है।
बोलबाला ट्रस्ट के सदस्य भगवान राम का नाम लिखकर अपना भक्ति भाव दिखा रहे हैं, राजकोट के लोगों की इस सामूहिक कोशिश को अयोध्या में राम मंदिर के समारोह के दौरान पेश किया जाएगा।
राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के लिए 22 जनवरी को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी समेत कई गणमान्य व्यक्तियों के अलावा कई धर्म गुरू भी मौजूद रहेंगे।
बोलबाला ट्रस्ट के सदस्य ने बताया कि “मंदिर में भगवान राम की मूर्ति के साथ भगवान राम के पांच करोड़ नाम भी पूरे विधि-विधान के साथ रखे जाएंगे, इसे बोलबाला ट्रस्ट, मंदिर ट्रस्ट को सौंप देगा।”
इसके साथ ही कहा कि “भगवान की कृपा से महिला संगठन ने काम शुरू कर दिया है और अगर हम प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शारीरिक रूप से शामिल नहीं हो सके तो अपने मंत्र और इस काम के साथ हम भगवान के पास पहुंचेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे।”