Uttarkashi: गंगोत्री-यमुनोत्री शीतकालीन यात्रा की तैयारियां शुरू, निर्देश जारी

Uttarkashi: शीतकालीन यात्रा को देखते हुए जिले में हिमपात व पाले से प्रभावित होने वाली सड़कों को निरंतर खुला रखने के लिए जरूरी संसाधन व मशीनरी की तैनाती सुनिश्चित करने के साथ ही यमुनोत्री मार्ग पर भी स्नोकटर की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने यात्रा व्यवस्था से जुड़े विभागों व संगठनों को शीतकालीन यात्रा पर आने वाले यात्रियों, पर्यटकों व स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने सीमा सड़क संगठन, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, एनएचआईडीसीएल और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि जिले के अंतर्गत हिमपात के दौरान बंद होने वाली सड़कों को तुरंत खोलने और पाला प्रभावित क्षेत्र में सड़कों पर नमक व चूना डालकर वाहनों की सुरक्षित आवाजाही की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

इसके लिए राड़ी, झाला-हरसिल, खरसाली, सांकरी आदि अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में आवश्यक कार्मिकों व जेसीबी, पोकलेन, डोजर, स्नोकटर आदि मशीनरी को तैनात करने के साथ ही चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के भी हिदायत दी गई है। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में इन व्यवस्थाओं पर नजर रखने और हिमपात के दौरान बाधित होने वाली सेवाओं व सड़कों को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

शीतकालीन यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने यमुनोत्री मार्ग पर हिमपात के दौरान आवागमन सुचारू बनाए रखने के लिए लोक निर्माण विभाग के भटवाड़ी डिवीजन को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा पूर्व में उपलब्ध कराए गए स्नोकटर को चालक सहित राष्ट्रीय राजमार्ग खंड बड़कोट को उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा है कि यह स्नोकटर जानकीचट्टी-रानाचट्टी क्षेत्र में तैनात किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *