Uttarkashi: उत्तराखंड में खराब मौसम के कारण कर्नाटक के नौ ट्रैकर की मौत हो गई है, एयरफोर्स के अधिकारियों के मुताबिक एयरफोर्स ने तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, साथ ही पांच ट्रैकर के शव बाहर निकाल लिये गए, जबकि तीन शेरपाओं और चार ट्रैकर के शव वापस लाए जाएंगे।
मनेरी की ‘हिमालयन व्यू ट्रैकिंग एजेंसी’ ने 29 मई को उत्तरकाशी से 35 किलोमीटर लंबे ट्रैक के लिए 22 सदस्यों की एक टीम भेजी थी, उत्तरकाशी के जिलाधिकारी महरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि टीम में 18 ट्रैकर कर्नाटक से और एक महाराष्ट्र से था तथा तीन लोकल गाइड थे।
एयरफोर्स ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में बचाव अभियान का विवरण और अभियान के लिए तैनात किए गए हेलीकॉप्टर की तस्वीर को भी शेयर किया।
पोस्ट में कहा कि ”समय से लड़ते हुए, भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने उत्तरकाशी के सहस्त्रताल में ट्रैकिंग करते समय खराब मौसम के कारण फंसे 15 ट्रैकर में से तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, साथ ही पांच ट्रैकर के शवों को भी बाहर निकाल लिया गया है, इसके साथ ही बताया कि तीन शेरपा और चार ट्रैकर के शव कल निकाले जाएंगे।”