Uttarkashi: टनल के अंदर फंसे मजदूरों के करीब पहुंचा रेस्क्यू पाइप लाइन

Uttarkashi: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान पूरी तेजी से चल रहा है। मजदूरों को निकालने के लिए टनल में डाली जा रही है पाइप लाइन अब उनसे लगभग 14 मीटर की दूर पर है।

अधिकारियों ने बताया कि 10 दिन से टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान मंगलवार रात करीब पौने एक बजे फिर से शुरू किया गया था। सुरंग में रात भर अमेरिकी बरमा मशीन से ड्रिलिंग की गई। उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि रात भर में ही 18 मीटर तक 800 मिलीमीटर चौड़ी रेस्क्यू पाइप लाइन डाली जा चुकी थी। इस दौरान किसी तरह की कोई बाधा नहीं मिली।

बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों के अनुसार बुधवार सुबह तक रेस्क्यू पाइप लाइन टनल के अंदर 39 मीटर तक डाली जा चुकी थी। ड्रिलिंग का काम लगातार जारी है, अब रेस्क्यू पाइप लाइन अंदर फंसे मजदूरों से मात्र 14 मीटर की दूरी पर है। ड्रिलिंग पूरी हो जाने के बाद एनडीआरएफ कर्मी रेस्क्यू पाइप लाइन के जरिए टनल के अंदर जाएंगे और फिर इसी पाइप लाइन के जरिए अंदर से मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा।

इससे पहले बरमा मशीन से टनल में ड्रिलिंग का काम चल रहा था। शुक्रवार को ये ड्रिलिंग मशीन किसी कठोर चीज से टकरा गई थी। इसके बाद ड्रिलिंग बंद कर दी गई थी। अब दोबारा ड्रिलिंग शुरू होने से बचाव अभियान में तेजी आने की संभावना है। प्रशासन ने मजदूरों को निकालने के बाद उनके लिए एम्बुलेंस और दवाओं की व्यवस्था तैयार रखी हैं। उनके मानसिक स्वास्थ्य को समझने और परामर्श देने के लिए एक मनोचिकित्सक भी मौके पर मौजूद है।

कुछ दिन पहले टनल के अंदर डाली गई चार इंच चौड़ी एक एक्स्ट्रा पाइप लाइन के जरिए अंदर फंसे मजदूरों को खाना और दवा सहित बाकी जरूरी चीजें भेजी जा रहीं हैं। इस नई पाइपलाइन के जरिए मंगलवार तड़के एक एंडोस्कोपिक कैमरा अंदर भेजा गया था, इससे अंदर फंसे मजदूरों की पहली तस्वीरें बाहर आईं थीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग में चल रहे बचाव कार्यों की जानकारी लेने के लिए बुधवार सुबह एक बार फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की। धामी ने प्रधानमंत्री को राज्य सरकार, केंद्रीय एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञों के बीच तालमेल के साथ सुरंग में किए जा रहे बचाव कार्यों में पिछले 24 घंटे में हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि “इस कठिन परिस्थिति में हमें प्रधानमंत्री से लगातार मार्गदर्शन मिल रहा है। इससे हमें हर दिन नई ऊर्जा मिलती है कि हम अपनी पूरी ताकत लगाकर अपने फंसे हुए भाइयों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाल सकें।”

एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि “अभी अपडेट यही है कि 39 मीटर जो है पाइप क्रॉस कर चुका है 800 एमएम का। और रात पौने एक बजे चालू हुआ था ये। इसकी प्रोग्रेस को लेकर सभी लोग उत्साहित हैं, क्योंकि रात ही रात में अभी 18 मीटर क्रॉस कर गया है। और अभी तक ऐसी कोई बाधा मिली नहीं है और मुझे लगता है इसे जल्द से जल्द खत्म कर लिया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि “डेडलाइन तो नहीं बता सकते, क्योंकि अंदर क्या सरप्राइजेज हैं, क्या नहीं हैं? उस बारे में टेक्निकल टीम ज्यादा अपडेटेड है। लेकिन जो प्रशासन के तौर पर पुलिस के तौर पर हम यही कह सकते हैं कि पोस्ट रेस्क्यू में उनको बेस्ट पॉसिबल ट्रीटमेंट मिल सके और जल्दी से जल्दी उनको सही हॉस्पिटल में पहुंचाया जा सके, मेडिकल कंडीशन के अनुसार। उसके लिए हमारा जो प्लान है, उसके लिए हम अभी बैठ रहे हैं और फाइनल डिटेल तैयार कर रहे हैं उसकी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *