उत्तराखंड मौसम अपडेट: आज 3 जिलों में बारिश के आसार

उत्तराखंड में जून महिने की शुरुआत हुई नहीं की गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं। जून की शुरुआत पारे में रिकॉर्ड उछाल के साथ हुई। महिने का पहला दिन यानि कल बुधवार को गर्मी ने पिछले चार साल में जून में सर्वाधिक तापमान का रिकॉर्ड तोड़ा है। कल प्रदेश में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार 15 जून तक प्रदेश में गर्मी का सितम जारी रहेगा। शुष्क मौसम के बीच प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में चटख धूप खिली रहेगी।

पहाड़ी जिलों में बारिश के आसार

भीषण गर्मी के बीच प्रदेश के पहाड़ी जिलों चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, इन तीनों जिले में दोपहर बाद या शाम के समय में बारिश होने की संभावना है। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं मैदानी क्षेत्रों में गर्म हवा के थपेड़े लोगों को बेहाल करेंगे। लू चलने को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है।

एक से दो डिग्री बढ़ेगा तापमान

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। लू चलने के साथ ही तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में अंधड़ के भी आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *