Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड चुनाव से पहले अब किसे साधने में जुटी BJP? कार्यकर्ताओं को दिया नया टास्क

[ad_1]

देहरादून. उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) के मद्देनजर बीजेपी (BJP in Uttarakhand) अब ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूती देने में जुट गई है. इसके लिए पार्टी अब ग्राम प्रधानों, पूर्व प्रधानों और पिछले चुनाव में प्रधान पद पर हार गए प्रत्याशियों पर फोकस कर रही है. बीजेपी ने इसके साथ ही राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर तैनात कार्यकर्ताओं को स्वयं सहायता समूहों (SHG) के सदस्यों तक पहुंचने का भी नया टास्क दिया है.

उत्तराखंड में इस वक्त कुल 7791 ग्राम पंचायत और इतने ही ग्राम प्रधान हैं. इसके अलावा पूर्व प्रधानों और पिछले पंचायत चुनाव में हार झेलने वाले प्रधान पद के प्रत्याशियों की भी बड़ी संख्या है. इनमें बीजेपी के विचाधारा वाले प्रधानों और पूर्व प्रधान की अच्छी खासी तादाद है. ऐसे में पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हें अपने वर्कफोर्स के रूप में इस्तेमाल करने की योजना बनाई है. पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती देने के लिए बीजेपी इनकी सेवा लेने की तैयारी में है. इस दिशा में उनसे तेजी से संपर्क साधा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- चार धाम रेल प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार, रेलवे ने तस्वीरों में दिखाया ताज़ा हाल

इसके अलावा बीजेपी की रणनीति स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सदस्यों से भी संपर्क साधने की है. बता दें कि प्रदेश में ग्राम्य विकास विभाग के तहत गठित एसएचजी की संख्या 33 हजार से ज्यादा है. इन एसएचजी से हजारों की संख्या में महिलाएं जुड़ी हैं.

ये भी पढ़ें- दलित भोजन माता के विवाद का हुआ खुशियों भरा अंत, सूखीढांग स्कूल के सभी छात्रों ने साथ मिलकर खाया मिड-डे मील

स्थानीय संसाधनों पर आधारित कई उत्पाद तैयार करने वाले इन समूहों के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर महिलों को रोजगार भी मिला है. कोरोना संकट के कारण इन समूहों का रोजगार प्रभावित हुआ तो सरकार ने उन्हें आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई है. ऐसे में इनके जरिये राज्य की आधी आबादी को साधना चाहती है.

आपके शहर से (देहरादून)

उत्तराखंड

उत्तराखंड

टैग: BJP, उत्तराखंड चुनाव 2022

.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *