Uttarakhand Corona Update: प्रदेश में मिला नया वैरिएंट, US से लौटे देहरादून के युवक में हुई पुष्टि

देहरादून। अमेरिका में कोविड-19 के एक्स बीबी 1.5 स्ट्रेन ने कहर मचाया है। अब इस वैरिएंट ने उत्तराखंड में भी दस्तक दे दी है। दरअसल, अमेरिका से लौटे देहरादून के एक युवक में एक्स बीबी 1.5 वैरियंट मिला है। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

बता दें कि अमेरिका से लौटे देहरादून के एक युवक का दिल्ली एयरपोर्ट पर एहतियात के तौर पर सैंपल लिया गया है। जो जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया था। युवक के सैंपल की देहरादून में जिनोम सीक्वेंसिंग की गई जिसमें एक्स बीबी 1.5 वैरियंट की पुष्टि हुई है। युवक में कोरोना से संबंधित किसी तरह की कोई लक्षण भी नहीं दिखाई देते थे। राज्य कोविड कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी डॉ पंकज सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

वहीं भारतीय सार्स कोच-2 जिनोनिकी संगठन (इसाकोग) के मुताबिक अब देश में वायरस के इस वेरिएंट से संबंधित मामलों की कुल संख्या आठ हो गई है। इसाकोग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में स्ट्रेन का नया मामला उत्तराखंड में मिला है। जबकि इससे पहले इस वेरिएंट से जुड़े तीन मामले गुजरात में और एक-एक मामला कनार्टक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिला था। XBB 1.5 वेरिएंट ओमिक्रॉन से ही जुड़ा है। अमेरिका में संक्रमण के 44 फीसदी ममलों में यह वेरिएंट जिम्मेदार है।

0 thoughts on “Uttarakhand Corona Update: प्रदेश में मिला नया वैरिएंट, US से लौटे देहरादून के युवक में हुई पुष्टि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *