Uttarakhand Chunav: मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर हरक की चढ़ी हैं त्योरियां, जानें क्यों गरमाई है सियासत?

[ad_1]

कोटद्वार. उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में प्रेशर पॉलिटिक्स का जबरदस्त खेल दिख रहा है. इस सियासी खेल में बीजेपी के दो मंत्री आमने सामने हैं. कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज (Kotdwar Medical College) की मांग को लेकर मंत्री हरक सिंह रावत नाराज दिख रहे हैं. अब सवाल ये है कि कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज एक बहाना है या सियासत में ये राजनीति चमकाने का एक नया खेल है.

कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर भले ही मंत्री हरक सिंह रावत ने बगावती सुर दिखाए हों, लेकिन असल में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नॉर्म्स के मुताबिक एक जिले में एक ही मेडिकल कॉलेज हो सकता है. पहले से ही पौड़ी जिले में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का होना कोटद्वार में भी मेडिकल कॉलेज की संभावनाओं को हल्का कर रहा था, मगर उसके बावजूद हरक सिंह रावत के तल्ख तेवर पार्टी की अंदरुनी कलह को दिखा गए. हालांकि दिनभर संगठन से लेकर मंत्री तक ऑल इज वेल का ही राग अलापते रहे.

वैसे मेडिकल कॉलेज की आड़ में सियासत नई नहीं है. कांग्रेस सरकार के समय में विधायक सुरेद्र राकेश भी भगवानपुर में मेडिकल कॉलेज की मांग करते रहे, मगर वो भी अधर में रहा. इस बार सदन में कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने भी यही मुद्दा उठाया तो सरकार ने उसे नियमों का हवाला देकर खारिज़ किया. अब विपक्ष इसी पर सरकार को घेर रहा है.

अब सरकार भले ही सोमवार तक कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के लिए 5 करोड़ के बाद और धनराशि जारी करने की बात कह रही हो, लेकिन एन चुनाव से पहले क्या मेडिकल कॉलेज की बात करना बेमानी नहीं होगा. या सिर्फ पत्थर लगाकर शिलान्यास करते हुए ही वोटबैंक की राजनीति होगी.

आपके शहर से (देहरादून)

उत्तराखंड

उत्तराखंड

टैग: देहरादून समाचार, Kotdwar Medical College, Minister Harak Singh Rawat, उत्तराखंड चुनाव, उत्तराखंड समाचार

.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *