Uttarakhand Bus Accident: सीएम शिवराज और धामी ने किया दुर्घटना स्थल का दौरा, मृतकों के परिजनों और घायलों से की मुलाकात

उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर मध्य प्रदेश से आए चारधाम तीर्थयात्रियों की बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण बस हादसे में 26 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है। हादसे की खबर लगते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने आज सुबह सोमवार को घटनास्थल का दौरा किया और मृतकों के परिजन तथा घायलों के मिलाकर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद रहे।
यह भीषण बस हादसा उत्तरकाशी स्थित डामटा के पास हुआ। श्रद्धालु यमुनोत्री धाम के दर्शनों के लिए जा रहे थे। यह बस यात्रियों को लेकर हरिद्वार से चली थी, जो यमुनोत्री हाईवे पर गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरते ही बस के दो हिस्से हो गए में 26 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। इस हादसे में उत्तराखंड के दो लोग भी शामिल हैं, जो चालक और परिचालक बताए जा रहे हैं। नौगांव और बड़कोट में सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद देहरादून भेज दिया गया है। शवों को मध्यप्रदेश पहुंचाने के लिए एयर फोर्स के विमान मंगाए गए हैं। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए की मदद की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद मिलेगी। वहीं उत्तराखंड परिवहन विभाग की दुर्घटना राहत निधि से मृतकों के परिजनों को एक एक लाख का मुआवजा दिया जाएगा।

स्टेयरिंग फेल होने के हुआ था बस
एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कहा कि बस का स्टेयरिंग फेल होने के चलते यह दुर्घटना हुई। ड्राइवर ने पहाड़ से टकराकर बस को रोकने का प्रयास किया। लेकिन पहाड़ से टकराकर बस खाई में गिर गई। मध्य प्रदेश के 3 यात्री दुर्घटना में घायल हुए हैं, उनका इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए की राशि देंगे। घायलों का इलाज निशुल्क हो उसकी भी व्यवस्था करेंगे।
उधर, स्थानीयों से मिली जानकारी के मुताबिक, रिखांउ स्थित खड्ड के पास जिस जगह पर यह बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, वहां सड़क काफी चौड़ी है। ऐसे में वाहन यहां पर तेज़ गति से चला करती है। तीर्थयात्रियों से भरी बस भी तेज गति में थी। इसी दौरान सामने से आ रहे वाहन को पास देते समय चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा। बस की रफ्तार काफी तेज़ होने के बाद वह सड़क से बाहर निकलकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त बस की स्पीड इतनी तेज़ थी कि खाई में गिरने से उसके परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार यात्री जगह-जगह छिटक गए। इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस के साथ राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया। हालांकि तब तक कई लोग दम तोड़ चुके थे। रात भर की मशक्कत के बाद उन्होंने 26 लोगों के शव बरामद किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *