Uttarakhand Budget: सदन के पटल पर रखी गई 2021-22 की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, पढ़ें क्या है खास

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन यानी शुक्रवार कई मायनों में अहम है। आज सदन के पटल पर संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट रखी। जिसमें बताया गया है कि राज्य में राज्य की विकास दर बढ़ी है। कोविड संक्रमण के लंबे दौर के बाद राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार आया है। 2021-22 में राज्य में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर एक लाख 96 हजार हो गई है।

आर्थिक सर्वे रिपोर्ट में खास बातें

राज्य की विकास दर 2020-21 में अनंतिम अनुमान के मुताबिक 4.42 प्रतिशत की वृद्धि आंकी गयी, जबकि 2021-22 में इसमें 6.13 प्रतिशत रहने का अनुमान है

2020 -21 में अनन्तिम अनुमान के अनुसार प्रचलित भावों पर राज्य का सकल घरेलू उत्पाद 2,34,660 करोड़ आंकलित , जबकि 2021-22 में यह 2,53,832 करोड़ रहने का अनुमान है

वर्ष 2020-21 में राज्य की प्रति व्यक्ति आय अनन्तिम 1,82,698 रुपये आंकी गयी, जबकि 2021-22 में यह 1,96,282 रुपये अनुमानित है।

राज्य की अर्थव्यवस्था का संरचनात्मक अध्ययन करने पर साल 2021-22 में अनंतिम अनुमानों के अनुसार प्राथमिक क्षेत्र का योगदान 12.11 प्रतिशत , द्वितीयक क्षेत्र का 44.97 प्रतिशत , तृतीयक क्षेत्र का योगदान 42.92 प्रतिशत

साल 2021-22 बजट अनुमानों के अनुसार कुल राजस्व प्राप्तियां 44,141 करोड़ है , जो कि वर्ष 2020-21 के पुनरीक्षित अनुमान के अनुसार 37,011 करोड़ से 19.29 प्रतिशत अधिक है।

केंद्रीय करों में राज्य का भाग वर्ष 2021-22(बजट अनुमान) में 7440.98 करोड़ आंका गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *