Uttarakhand Board Examination 2022: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी, जाने पूरा कार्यक्रम

बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। नौ अप्रैल को होने वाला हाईस्कूल संस्कृत व इंटर अंग्रेजी विषय का पेपर अब 19 अप्रैल को होगा। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम शुक्रवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने जारी कर दिया है। जबकि अन्य विषयों की परीक्षा पूर्ववत: रहेंगी। पहले बोर्ड परीक्षा 18 अप्रैल को खत्म हो रही थी, लेकिन एक पेपर आगे खिसकने से अब बोर्ड परीक्षा 19 अप्रैल को खत्म होगी। परिषद के अपर सचिव बृजमोहन रावत ने बताया कि 9 अप्रैल को सभी जगह जवाहर नवोदय की परीक्षा होने की वजह से परीक्षा कार्यक्रम संशोधित किया गया है।बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होंगी। जो 19 अप्रैल तक चलेंगी। हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए सुबह 7.30 बजे परीक्षा कक्ष में उपस्थित होना होगा। जबकि इंटर के छात्रों को दोपहर 1.30 बजे उपस्थित होना होगा। जिन्हें प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *