उत्तराखंड बीजेपी के सांसदों ने पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष से की मुलाक़ात

उत्तराखंड में नई सरकार के गठन को लेकर राजनीति हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। एक ओर उत्तराखंड के नए सीएम के चेहरे को लेकर कयासों का दौर जारी है। तो पार्टी में अगले सीएम के चेहरे को लेकर मंथन चल रहा है। इस बीच उत्तराखंड के सांसदों ने पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। इस दौरान चार राज्यों में बीजेपी की हुई बंपर जीत पर सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई दी और पार्टी की जीत को प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के किए गए कार्यों की जीत बताया।
पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के साथ उत्तराखंड के सांसदों की मुलाकात के कई मायने माने जा रहे हैं। कयास यह है भी है कि इस मुलाकात में मुख्यमंत्री का नाम तय हो चुका है और जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में 19 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक होगी। 20 मार्च को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
बता दें कि पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद नए सीएम को लेकर पेंच फंस गया है। जिसके बाद उत्तराखंड के नए सीएम की रेस में विधायकों से लेकर विधायकों से अलग भी नाम शामिल है। लेकिन पुष्कर धामी को दोबारा सीएम बनाने की मांग जोरों पर है।पुष्कर धामी को दोबारा सीएम बनाने की मांग को लेकर जहां विधायक अपनी सीट तक छोड़ने को तैयार हैं तो बागेश्वर में महिलाओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष के माध्यम से हाईकमान को पत्र भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *