Uttarakhand: हल्द्वानी में महिलाएं रेशम से गहने बनाकर कर रही आमदनी

Uttarakhand:  उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में एक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रेशम के धागों से गहने बनाने की कला में प्रशिक्षित करता है। महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष के मुताबिक रेशम से गहने बनाने का मकसद हल्द्वानी में महिलाओं को आमदनी का जरिया मुहैया कराना है।

श्रद्धा महिला व बाल विकास संस्थान की अध्यक्ष पुष्पा कांडपाल ने कहा कि “रेशम के जो आभूषण बन रहे हैं, इनका उद्देश्य था कि आजकल जो भी कार्यक्रम होते हैं, शादी या किसी भी प्रकार का छोटे या बड़े पार्टी कार्यक्रम में, तो जो महिलाएं होती हैं, वह आमतौर पर आजकल सोने के आभूषण को कोई भी नहीं पहन रहा है। और कहीं बाहर भी हमको जाना होता है तो सोने के आभूषण पहनकर नहीं जाती हैं। तो वो आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहन कर जा रही थीं। तो हमने सोचा क्यों ना एक रेशम पर अगर ज्वैलरी बनाई जाए, तो वो शायद अच्छी हो सकती है।”

इस पहल में शामिल प्रशिक्षकों का कहना है कि जिन महिलाओं ने ये कला सीखी है, उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है और यह पहल महिलाओं को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की कोशिश है, जो धीरे-धीरे अपना मकसद पा रही है।

Uttarakhand:    Uttarakhand:  

खुद ट्रेनिंग लेने के बाद कई महिलाओं ने दूसरों को भी ये हुनर सिखाया है। इससे और ज्यादा महिलाओं के लिए आमदनी के मौके पैदा हुए हैं। ज्वेलरी ट्रेनर कम कहना है कि “हमने रेशम ज्वैलरी सीखी और सीखने के बाद हमने बहुत लोगों को सिखाया है ये काम। कान के झुमके से लेके पायल हो गए, कमरबंद हो गए मतलब। जो भी सीखी, सिखाई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *