Uttarakhand: यशपाल आर्य ने नैनीताल लोकसभा से दावेदारी ठोकी है, उन्होंने कहा कि पार्टी ने अगर जताया भरोसा तो उसपर खरा उतरूंगा.
उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उन्होंने हमेशा से पार्टी के हर फैसले का सम्मान किया है, पार्टी के हर छोटे और बड़े नेता को साथ लेकर चलने का काम किया है, पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ताओं की यह मांग है की वह नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े, क्योंकि इन दोनों जिलों की सीटों की कई विधानसभा में वह चुनाव लड़कर सदन में क्षेत्र की आवाज को उठा चुके हैं.
Uttarakhand: 
जिससे उनको क्षेत्र की हर भौगोलिक और राजनैतिक परिस्थितियों के बारे में अच्छे से पता है, यदि पार्टी आला कमान ने उन पर भरोसा जताया तो वह पूरी मजबूती से नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे, यशपाल आर्य ने कहा पार्टी आलाकमान का हर निर्णय उनके लिए सर्वोपरि है। आला कमान ने उनको लोकसभा चुनाव लड़ने का आदेश किया तो वह पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।