Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर जसपुर जनता को बड़ी सौगात दी, मुख्यमंत्री धामी की सौगात से जसपुर की किस्मत और तकदीर दोनों ही बदलने वाली है….. धामी के फैसले के बाद जसपुर का भविष्य अब अंधकार में नहीं. उज्जवल भविष्य की तरफ बढ़ेगा।
उत्तराखंड की स्थापना होने के बाद जसपुर के पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल द्वारा जसपुर वासियों को शिक्षित करने के लिए अच्छे सरकारी विद्यालय की व्यवस्थाओं के लिए सरकार से मांग की जा रही थी. डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल प्रयासों के चलते 2004 में सरकार ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की स्थापना के लिए 4.929 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी थी. लेकिन जसपुर की जनता की किस्मत में कुछ और ही लिखा था और विधायक के प्रयासों पर पानी फिर गया…… नवोदय विद्यालय को जसपुर से स्थगित कर कहीं और बनाने के प्रयास शुरू हो गए.
लेकिन डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल द्वारा नवोदय विद्यालय की नीव जसपुर में रखने के लिए प्रयास लगातार चलते रहे, इस बीच सरकारें बदलती रही. लेकिन कोई भी सूबे का मुखिया जसपुर के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं दिखाई दी। इसी संघर्ष के बीच पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का फूल थाम लिया और अपना संघर्ष जारी रखा।
जैसे ही सूबे की कमान पुष्कर सिंह धामी को मिली पुष्कर सिंह धामी से डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने वार्ता की और उन्होंने जसपुर की भविष्य की चिंता करते हुए फिर से फैसला जसपुर में नवोदय विद्यालय बनाने का कर दिया, 47 करोड़ की धनराशि पास का टेंडर की प्रक्रिया भी कर दी। अब बस विद्यालय बनाने का निर्माण कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा, जिसके बाद अब जसपुर की जानता में मुख्यमंत्री धामी को लेकर वहा-वाही देखी जा रही है धामी के इस फैसले के बाद जनता में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है।
Uttarakhand:
शिक्षा के द्वारा ही व्यक्ति अपनी सभ्यता एवं संस्कृति को समझकर उसे सुरक्षित रखने एवं विकसित करने में सफल हो सकता है। जीवन के सामाजिक, राजनितिक, आर्थिक तथा धार्मिक आदि क्षेत्रों में शिक्षा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। …शिक्षा जीवन में सफलता की कुँजी है, इसलिए डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंगल ने जसपुर वासियों के लिए अच्छी शिक्षा के लिए एक अच्छे विद्यालय के लिए संघर्ष किया।……. देर से ही सही पर कामयाबी उन्हीं को मिल गई और जसपुर को शिक्षित करने का सपना साकार हो गया….. क्या कुछ कहा डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंगल ने उनकी ही जुबानी
जसपुर में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के इस फैसले के बाद जसपुर के लोगो में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है…… मोदी के सपनों को पूरा करने के लिए धामी के प्रयास ने एक बार फिर साबित कर दिया…… पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया… बरहाल बस अब देखने वाली बात होगी कि कब तक नवोदय विद्यालय वन कर तेयार होता और देश के भविष्य कब शिक्षा लेने के लिए इस मंदिर में जाते हैं