Uttarakhand: मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारी पूरी, कई अहम बिंदुओं पर होगी चर्चा

Uttarakhand:  इस साल उत्तराखंड में g20 सम्मेलन जैसे देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों का चिंतन शिविर जैसे बड़े आयोजन हो चुके हैं, इसके साथ ही नरेंद्र नगर में इसी महीने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होनी है. जबकि महीने के अंत में वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन भी आयोजित किया जाना है, इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा भी प्रस्तावित है.

आगामी 7 अक्टूबर को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक नरेंद्र नगर में होनी है, जिसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है. केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में चार राज्यों के मुख्यमंत्री मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.

इस बैठक में राज्यों से जुड़े 36 अहम बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में चार राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेने वाले हैं जिनके प्रोटोकॉल के हिसाब से राज्य सरकार बैठक की तैयारी में जुटी है.

Uttarakhand:  Uttarakhand: 

बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में उद्योगपतियों के निवेश के साथ ही लोगों का हाल ही में छोटे से उत्तराखंड प्रदेश में बड़े आयोजन हो चुके हैं. जबकि कुछ बड़े आयोजन अभी भी होने बाकी हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे सभी आयोजनों पर कहा है कि जब भी इस तरह के बड़े आयोजन प्रदेश में होते हैं, तो प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है क्योंकि ऐसे आयोजनों से आने वाले मेहमानों में प्रदेश के प्रति विशेष प्रभाव भी पड़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *