Uttarakhand: भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आने वाले हफ्ते में उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचे इलाकों में पांच, सात और आठ दिसंबर को हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है।
निदेशक सी. एस. तोमर ने कहा कि “पांच तारीख को थोड़ा सा जो हमारे ऊपरी पहाड़ी जिले हैं, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जो जिले हैं, इनमें हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश और स्नोफॉल के चांसेस हैं। उसके बाद सात और आठ तारीख को इन्हीं जिलों में, इन्हीं एरिया में जो ऊपर के जिले हैं उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जो मेनली हैं, हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है, बहुत लाइट रेन सॉरी और स्नोफॉल हो सकता है जो 3500 मीटर और उससे ऊपर के इलाके हैं।”
इसके साथ ही कहा कि “जो अधिकतम तापमान हमें अभी मिल रहा है वो देहरादून में ही है। जो हमारे डेटा है उसमें लगभग 25 डिग्री है अधिकतम तापमान में और मिनिमम में देहरादून में आठ के नीचे है 7.7 डिग्री है। तो ऐसे ही बाकी जगह भी लगभग ऐसे ही 19-20 से लेकर 23-24 के बीच टेंपरेचर मिल रहे हैं, मैक्सिमम टेंपरेचर जबकि मिनिमम टेंपरेचर हमको पांच-चार से लेकर के आठ-नौ के बीच मिल रहे हैं।”
आईएमडी के अनुमान के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है, लेकिन उसके बाद मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा।
इस हफ्ते उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों की घाटियों में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है।