Uttarakhand: ऑपरेशन मिशन प्रहार के तहत पुलिस की ताबड़तोड़ करवाई, भूमाफियों पर कसा शिकंजा

Uttarakhand: उत्तराखंड पुलिस अपने ऑपरेशन मिशन प्रहार के तहत लगातार आगे बढ़ते हुए कई अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है इतना ही नहीं बल्कि गैंगस्टर एक्ट के तहत करोड़ों की संपत्ति भी जब्त की है। dgp अशोक कुमार के निर्देश पर पुलिस ने एक अलग से ऑपरेशन प्रहार शुरु किया था और अब 1 महीने बीत जाने पर कुल 101 मुकदमे पंजीकृत कर 219 अपराधियों पर कार्रवाई की है.

पुलिस ने 1 जनवरी 2021 से लेकर अब तक अपराधियों की विरुद्ध कार्रवाई करते हो गए 2320 मुकदमे दर्ज किए हैं, जिसमे 4222 आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाही की है साथ ही 2292 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

तो दूसरी तरफ भूमि और भवनों के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 1471 भूमाफियों पर शिकंजा कसा है जिनमे 74 भू माफिया ऐसे हैं जिस पर की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट भी लगाया है। गंभीर अपराधों जिनमें रंगदारी के 183 मामलों में पुलिस के द्वारा कारवाई की गई है, जिनमें 30 आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है।

Uttarakhand: Uttarakhand: 

वहीं प्रदेश में जिस तरह से नौकरी लगाने के नाम पर खड़ी की वारदात सामने आ रही हैं, जिनमें सचिवालय विधानसभा जैसी तमाम जगह पर नौकरी लगाने व चिटफंड के नाम पर ठगी करने 314 मामले सामने आए हैं, जिनमें 302 मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की है, इसके साथ ही 139 नकल माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 74 ऐसे आरोपी थे जिन पर गेंगस्टर एक्ट लगाया गया है.

ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है जहां एक और प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, तो वहीं पुलिस भी अलर्ट रहकर जमकर कार्रवाई कर रही है. यही वजह है कि पिछले 3 सालों में 312 आरोपियों पर गेंगस्टर लगाया गया, जिनसे 175 करोड से अधिक मूल्य की संपत्ति भी अर्जित की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *