Uttarakhand: जोशीमठ आपदा को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर फिर लगाये आरोप, प्रदेश अध्यक्ष ने दिया जवाब

Uttarakhand: जोशीमठ आपदा पर एक बार फिर सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। स्थानीय विधायक राजेंद्र भंडारी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, तो इन आरोपों का जवाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिया है।

जोशीमठ आपदा को कई महीने बीत गए है लेकिन लोगों की समस्याओं का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है, ऐसा कहना है स्थानीय विधायक राजेंद्र भंडारी का, उन्होंने कहा की 4 सौ से ज्यादा परिवारों को आपदा प्रभावितों के रूप में चिन्हित किया गया है। लेकिन अभी तक केवल 80 परिवारों मुवाबजा दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पगनो गांव भी पूरी तरह से प्रभावित हुआ लेकिन सरकार उसकी भी सूद नहीं ले रही है।

Uttarakhand: Uttarakhand:

पूर्व में बद्रीनाथ से विधायक रहे मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर पूरे प्रकरण पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता भ्रामक खबरें फैला रहे हैं, बताया कि जितने लोगों को चिन्हित किया गया है उन सभी को मुआवजा दिया जा चुका है और सरकार आपदा प्रभावितों के प्रति गंभीर है। पगनो गांव के विस्थापन को लेकर महेंद्र भट्ट ने कहा कि सरकार इस संबंध में जल्द कोई निर्णय लेगी।

कुल मिलाकर इस पूरे प्रकरण पर सियासत तो हो रही है लेकिन आपदा पीड़ितों के जख्म अभी भी हरे हैं। सरकार भले ही लाख दावे कर रही हो लेकिन प्रभावित परिवार आज भी दर _दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। सियासत के बीच लोगों की समस्याओं का समाधान कब होगा यह देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *