Uttarakhand: विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में 11321.12 करोड़ का अनुपूरक बजट किया पेश

Uttarakhand: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने साल 2023-24 के लिए प्रथम 11321.12 करोड़ अनुपूरक बजट सदन में पेश किया, वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने वर्ष 2023-24 के लिए प्रथम अनुपूरक बजट सदन में पेश किया।

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार जनकल्याण को समर्पित सरकार है, इसलिए मुख्य बजट में हम अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं लेकर आये थे। इसमें आयुष्मान योजना, नन्दा गौरा योजना, माध्यमिक व उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति की योजना, अन्तयोदय कार्ड धारकों को वर्ष में तीन संलेडर निशुल्क रिफिल कराये जाने की योजना, सामाजिक सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न पेंशन योजना आदि का विशेष उल्लेख है।

उन्होंने कहा कि इन जनकल्याण योजनाओं से हम समग्र विकास, समावेशी विकास तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास आदि प्रतिबद्धताओं को पूर्ण करते हैं। इस अनुपूरक बजट में भी जनकल्याण को समर्पित योजनाओं हेतु महत्वपूर्ण प्रावधान हैं. इसके साथ ही कहा कि बजट के लिए आवश्यक वित्त की व्यवस्था के लिए हमने गम्भीर प्रयास किये हैं। हम लगातार राजस्व अभिवृद्धि के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि हम अब तक बजट अनुमान का 34 प्रतिशत राजस्व प्राप्त कर चुके हैं।

Uttarakhand:  Uttarakhand

उन्होंने कहा की अनुपूरक बजट में सरकार ने जल जीवन मिशन में लगभग 795 करोड़ रू, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में 297 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लगभग रू0 190 करोड़, समग्र शिक्षा अभियान लगभग रू0 128 करोड, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान लगभग रू0 120 करोड़, मेडिकल कॉलेज लगभग रू0 54 करोड, स्वच्छ भारत मिशन लगभग रू0 36 करोड़ रु, वही आवास व शहरी विकास के अन्तर्गत अवस्थापना का सुदृढीकरण के लिए 321 करोड़ रु, ऋषिकेश को योग नगरी के रूप में विकसित करने के लगभग रू0 30 करोड, हरिद्वार को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने हेतु लगभग रू0 25 करोड़ रु बजट का प्रावधान किया गया है, प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अनुपूरक बजट के लिए आवश्यक वित्त की व्यवस्था के लिए हमने गम्भीर प्रयास किये हैं, हम लगातार राजस्व अभिवृद्धि के लिए प्रयास कर रहे हैं।

इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि “राज्य के सर्वांगीण एवं सर्वस्पर्शी विकास हेतु वर्ष 2023-24 के लिए हमारी सरकार ने ₹77407 करोड़ का बजट पेश किया था और आज प्रदेश की विकास यात्रा को निर्बाध जारी रखने हेतु लगभग ₹11000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। हम देवभूमि उत्तराखण्ड के समग्र विकास और जनकल्याण के संकल्प के साथ निरंतर कार्य कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य प्रदेश की जीएसडीपी को दोगुना करने के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के माध्यम से देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होना है।”

सड़कों के अनुरक्षण के अन्तर्गत लगभग रू0 300 करोड़
अटल आयुष्मान हेतु लगभग रू0 200 करोड़
नन्दा गौरा हेतु लगभग रू0 95 करोड़
औषधि तथा रसायन के अन्तर्गत लगभग रू0 90 करोड़
निशुल्क पाठ्य पुस्तक योजना हेतु लगभग रू0 68 करोड़
रूफ टॉप सोलर स्ट्रीट लाईट संयंत्रों लगभग रू0 66 करोड़
सामाजिक सुरक्षा (पेंशन) के अन्तर्गत लगभग रू0 40 करोड़
मशीन उपकरण सज्जा एवं संयंत्र के अन्तर्गत लगभग रू0 33 करोड़
कम्यूटर हार्डवेयर सॉफ्टवेयर एवं अनुरक्षण के अन्तर्गत लगभग रू0 23 करोड़
व्यावसायिक तथा विशेष सेवाओं का भुगतान के अन्तर्गत लगभग रू0 17 करोड़
कार्यालय प्रायोगार्थ वाहन क्रय में लगभग रू0 13 करोड़
ईजा बोई शगुन योजना हेतु लगभग रू0 10 करोड़
पशुपालन के अन्तर्गत साइलेज पशुपोषण योजना हेतु लगभग रू0 7 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *