Uttarakhand: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज राज्य के आठ जिलों में बारिश, तेज हवाओं और आंधी-तूफान की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है उनमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल शामिल हैं। विभाग के अनुसार, इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, साथ ही कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हो रहा है, जिससे पहाड़ी इलाकों में बादल छाए हुए हैं और स्थानीय मौसम में अस्थिरता देखी जा रही है। मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
यात्रियों को खराब मौसम में यात्रा से बचने या सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है, जबकि किसानों को खेतों में कोई भी फसल से संबंधित गतिविधि रोकने की सलाह दी गई है। मौसम में इस बदलाव से हालांकि उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन इसके साथ ही भूस्खलन और सड़क अवरोध की आशंका भी जताई जा रही है।