Uttarakhand: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। उसका शव पास के खेत में मिला। घटना का खुलासा तब हुआ जब पारुल नाम की महिला ने 15 मार्च 2025 को अपने पति हरीश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में सच्चाई सामने आई और पारुल और उसके प्रेमी मोहम्मद रईस को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, पारुल ने तकिए से हरीश का गला घोंट दिया और फिर रईस ने शव को खेत में फेंक दिया। हरीश और पारुल की लव मैरिज हुई थी। हरीश मजदूरी करता था, जबकि पारुल सिडकुल की एक कंपनी में काम करती थी।
रुद्रपुर के क्राइम SP निहारिका तोमर ने कहा, ”17 मार्च को हमारे द्वारा कोतवाली किच्छा में तहरीर प्राप्त हुई थी एक महिला पारुल के नाम से जिसका कहना था कि 15 तारीख रात के नौ बजे से उनके पति हरीश घर से गायब हैं। इसमें तत्काल कोतवाली किच्छा में गुमशुदगी दर्ज की गई और जब पुलिस ने अपनी जांच शुरू की, तो उन्होंने एक शव घर से 60 या 70 मीटर दूर पाया, जिसकी शिनाख्त हरीश के रूप में की गई थी।
इसमें हमारे द्वारा पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। 19 तारीख को हमें एक तहरीर प्राप्त हुई थी मृतक के भाई शंकर के द्वारा जिसमें उनके द्वारा एक आरोप लगाया था कि मोहम्मद रईस उर्फ बाबू नाम के व्यक्ति द्वारा उनके भाई की हत्या कारित गई है।”
c1dk0g
9z8aqa